
Image Source : Social Media
गुरुग्राम, 27 फरवरी। थाना उद्योग विहार पुलिस टीम ने दो आरोपियों को कल दिल्ली से काबू किया। इनकी पहचान अपूर उर्फ विक्की उर्फ अपूर्व निवासी राजोकरी पहाड़ी, नई दिल्ली व गोविंद निवासी हरिजन बस्ती, राजोकरी (नई दिल्ली) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने गुरुग्राम से चोरी करने की तीन अन्य वारदात को अंजाम देने का भी खुलासा किया है। पुलिस टीम द्वारा उपरोक्त आरोपियों के कब्जा से चोरी हुई 04 बाईक्स बरामद की गई है। व्यक्ति ने 11 जनवरी को थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत दी कि वह 10 जनवरी को टेले परफोर्मेंस कंपनी के बाहर से किसी अज्ञात ने उसकी बाइक चोरी कर ली। शिकायत पर थाना उद्योग विहार में सम्बन्धित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।