
अदालत परिसर में फायरिंग कर अपराधी फरार
मौके से कारतूस के 2 खोल और एक सिक्का बरामद
Bilkul Sateek News
अंबाला, 1 मार्च। अंबाला की अदालत में आज उस समय हड़कंप मच गया जब पेशी पर आए एक युवक पर गोलियों चला दी गई। फायरिंग के बाद अपराधी वहां से फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस आरोपियों की धरपकड़ और पहचान में जुट गई गई है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अंबाला शहर कोर्ट परिसर में अपराधियों ने पेशी पर आए अमन पर गोलियां चला दी। अपराधी काली गाड़ी में आए थे और दो से तीन राउंड गोलियों चलाकर फरार हो गए। सूचना मिलने पर सीआईडी और पुलिस की टीम में मौके पर पहुंची, इसके बाद क्राइम ब्रांच की टीमों को भी बुलाया गया। जिन्होंने पूरे मामले की जांच शुरू की। पुलिस कि मानें तो मौके से दो खोल और एक सिक्का मिला है। गनमीत रही कि इस फायरिंग में घायल नहीं हुआ है।
जांच अधिकारी का कहना है कि अदालत परिसर के जिस गेट के पास यह गोलीकांड हुआ वहां कोर्ट का एक प्राइवेट चौकीदार खड़ा था। जिसने सब कुछ अपनी आंखों से देखा। प्रत्यक्षदर्शी रणजीत ने बताया कि वह गेट पर खड़ा था उसी दौरान दो युवक गाड़ी से उतरे, जिनके हाथों में पिस्तौल था और उन्होंने एक के बाद एक तीन राउंड फायर किए, वह उन्हें रोकता रहा लेकिन वह रुके नहीं और फायर करके वहां से फरार हो गए।