
Image Source : Social Media
पेपर लीक मामला
नूंह में 3 छात्रों, 2 सुपरवाइजरों व 4 नकल सरगनाओं को पकड़ा
पुन्हाना में 2 छात्रों, 1 सुपरवाइजर और 3 नकल सरगना गिरफ्तार
परीक्षा केंद्रों में बढ़ाई जाएगी पुलिसकर्मियों की संख्या
Bilkul Sateek News
नूंह, 1 मार्च। नूंह पुलिस ने पेपर लीक मामले में 3 छात्रों, 2 सुपरवाइजरों और 4 नकल सरगनाओं को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नकल रोकने के लिए परीक्षा केंद्रों पर पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाएगी।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि 27 फरवरी को आरंभ हुई हरियाणा शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय टपकन में अंग्रेजी विषय का प्रश्न पत्र कोड बी-392302 व कोड सी 392299 लीक आउट मामले में उसी दिन थाना सदर नूंह में मामला दर्ज किया गया। जिसके बाद पुलिस ने पेपर लीक आउट मामले में 3 परीक्षार्थियों के साथ 2 सुपरवाईजरों और 4 नकल सरगनाओं को गिरफतार किया है।
इसके अतिरिक्त 28 फरवरी को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय पुन्हाना-3 (बी0-1) में दसवीं कक्षा की गणित विषय के प्रश्न पत्र को लीक आउट होने के संबंध में मुकदमा थाना शहर पुन्हाना में दर्ज करके 2 परीक्षार्थियों के साथ परीक्षा केंद्र पर तैनात 1 सुपरवाइजर और 3 नकल सरगनाओं को गिरफ्तार किया है और आगामी परीक्षाओं को पूर्ण रूप से नकल रहित कराने के लिए पुख्ता प्रबंध किए गए हैं।
उपायुक्त नूंह द्वारा परीक्षाओं के मद्देनजर परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 बीएनएसएस लगाई हुई है। जिसके अंतर्गत् 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्रित नहीं हो सकते। अगर आगामी होने वाली परीक्षाओं में परीक्षा केंद्रों के आसपास इकट्ठा होने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही अमल में लाई जाएगी व इस प्रकार के कार्य में लिप्त किसी को भी नहीं बख्शा जाएगा।
पुलिस अधीक्षक विजय प्रताप ने कहा कि नकल पर नकेल कसने के लिए आने वाले दिनों में पुलिस के द्वारा सख्ती की जाएगी। उन्होंने कहा की परीक्षा केंद्रों के बाहर भीड़ को काबू करने के लिए भारी पुलिस बल का इंतजाम किया जाएगा। अगर उसके बावजूद भी भीड़ परीक्षा केंद्रों के बाहर दिखाई दी तो उन पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। नकल को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इसमें किसी की भी संलिप्तता मिली उसके खिलाफ सख्त से सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी।