
Bilkul Sateek News
नूंह, 5 मार्च। नूंह में सोमवार को पकड़े गए 34 परीक्षार्थीयों के मामले में बड़ा खुलासा हुआ है। इनमें से दो अपनी प्रेमिका के चक्कर में फंस गए। वे अपने प्रेम को साबित करने के लिए प्रेमिका के भाई का पेपर देने को तैयार हो गए थे।
वहीं कई अपने रिश्तेदारी या दोस्ती की खातिर दूसरे की जगह पेपर देने को तैयार हुए थे। इनमें से तीन पैसों की खातिर दूसरे की जगह पेपर दे रहे थे। पुलिस ने इन तीनों को मंगलवार को CJM की अदालत में पेश कर एक दिन की रिमांड पर लिया है। पुलिस को शक है कि ये तीनों नकल माफिया से जुड़े हो सकते हैं।
पकड़े गए 34 में से तीन लड़कियां हैं और तीन लड़के नाबालिग हैं। इन सबको सोमवार को दूसरे की जगह परीक्षा देते हुए पकड़ा गया था। पुलिस सूचना मिलने के बाद सोमवार को सेंटर में पहुंची थी और उसने जब परीक्षा कक्ष में पूछा था कि कोई दूसरे की जगह परीक्षा में तो नहीं बैठा, तब ये सभी अपने आप ही अपनी सीटों से खड़े हो गए थे। ये सब खुद 12वीं पास है और 10वीं का पेपर देने आए थे।
मालूम हो कि हरियाणा बोर्ड की 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा के दौरान पेपर लीक की घटना के बाद पूरे राज्य में प्रशासनिक सख्ती दिख रही है। नूंह जिले में एक-एक परीक्षार्थी की जांच की जा रही है। सोमवार को माउंट अरावली पब्लिक स्कूल नूंह में दसवीं ओपन बोर्ड से अंग्रेजी विषय की परीक्षा देते हुए 34 फर्जी परीक्षार्थी पकड़े गए थे। केंद्र अधीक्षक के द्वारा शिकायत पर पुलिस ने कार्रवाई की थी। पकड़े गए इन छात्रों से पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी लगातार पूछताछ कर रहे हैं। पुलिस पता लगा रही है कि मूल परीक्षार्थी के बदले इतने बड़े पैमाने पर कैसे फर्जी परीक्षार्थी परीक्षा दे रहे थे। रैकेट में कौन-कौन लोग शामिल हैं।