
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 मार्च। गुरुग्राम की एक आलीशान सोसाइटी की 14वीं मंजिल से गिरकर एक जापानी महिला की मौत हो गई। जापानी महिला की मौत संदेह के घेरे में हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टर्माटम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। इसकी सूचना जापानी दूतावास को भी दी गई है।
बताया जा रहा है कि शुक्रवार सुबह सोसाइटी निवासियों ने 34 वर्षीय मडोको थामानो की खून से सनी लाश देखी। थामनो अपने फ्लैट की 14वीं मंजिल से नीचे गिर हुई थी। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।
सेक्टर 53 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि मडोको थामानो अपने परिवार के साथ एक हाई-राइज सोसायटी में रह रही थीं। शुरुआती जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि वह अपने फ्लैट की बालकनी से नीचे गिरी होगी। हालांकि, यह आत्महत्या है या किसी साजिश का नतीजा, इसकी पुष्टि अभी नहीं हो पाई है। पुलिस फ्लैट के अंदर की स्थिति और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है, ताकि मौत के कारणों का पता लगाया जा सके।
पुलिस मडोको के पति, सोसाइटी निवासियों और स्टाफ से पूछताछ कर रही है, ताकि इस घटना के पीछे की सच्चाई सामने आ सके। पुलिस सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच कर रही है, ताकि यह पता चल सके कि यह दुर्घटना थी, आत्महत्या थी या फिर किसी साजिश का हिस्सा। मडोको पिछले साल सितंबर में अपने पति और दो बच्चों के साथ गुरुग्राम आई थीं और यहां एक अपार्टमेंट में रह रही थीं।