
नीचे खड़ी नई स्कॉर्पियो क्षतिग्रस्त
सोसाइटी वालों में आक्रोश
प्रशासन पर शिकायतों पर ध्यान ना देने का आरोप
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 10 मार्च। गुरुग्राम में रविवार शाम एक सोसाइटी में पांचवीं मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा टूटकर नीचे गिर गया। वहां से गुजर बच्चों व लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई। मलबा गिरने से नीचे खड़ी एक कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, इस घटना को लेकर यहां के निवासियों में प्रशासन को लेकर काफी आक्रोश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा गुरुग्राम के सेक्टर-104 की जारा आवास सोसाइटी मंें हुआ है। यहां एक बार फिर से प्लास्टर गिरने की घटना हुई है। कल शाम यहां पांचवीं मंजिल की बालकनी का एक हिस्सा अचानक नीचे गिर गया। उस समय वहां से कुछ बच्चे और लोग गुजर रहे थे। अगर वे समय पर वहां से नहीं हटते तो कुछ भी अप्रिय घटना घट सकती थी। परंतु मलबा वहां खड़ी एक नई स्कॉर्पियों पर गिरा। जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गई।
वहीं, जारा आवास बायर्स एसोसिएशन ने 19 नंबर टॉवर में हुए इस हादसे की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से मुख्यमंत्री, गुरुग्राम के जिला उपायुक्त और पुलिस को दी है। एसोसिएशन का आरोप है कि पिछले दो साल से बालकनी से प्लास्टर गिरने के कई मामले सामने आ चुके हैं। इसकी शिकायत लेकर संबंधित अधिकारियों के पास जाते हैं तो वे टालमटोल करते हैं और गेंद एक पाले से दूसरे पाले में फेंकते रहते हैं।