
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम में बदमाशों के हौंसले दिन पर दिन बुलंद होते जा रहे हैं। कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए 50 से ज्यादा बदमाशों ने कल खुलेआम बेगमपुर खटोला गांव में आतंक मचाया। जिसकी वीडियो फुटेज सामने आई है कि कैसे बदमाशों ने घर और कार्यालय में घुसकर मारपीट की और तोड़फोड़ की। इस पूरे मामले की शिकायत पीड़ित पक्ष ने गुरुग्राम पुलिस से की है।
वायरल वीडियो में दिखाई दे रहा है कि कई गाड़ियों में आए युवा बदमाश उनसे उतरने के बाद गली में घुसते हैं और वहां खड़ी बाइकों पर लाठियां और डंडे बरसाते हैं। कुछ बदमाश एक घर के खुले दरवाजे से अंदर घुसते हैं और वहां पर रखे सामान को बुरी तरह से तोड़ते हैं। बदमाशों ने घर पर मौजूद लोगों से भी मारपीट की।
अलग-अलग सीटीटीवी के ये वीडियो फुटेज होली के अगले दिन के लगभग दोपहर 2.30 बजे के हैं। इनमें इन युवा बदमाशों की सारी कारगुजारी कैद हो गई है। बदमाशों और पीड़ित परिवार में होली के दिन मामूली कहासुनी हुई थी। जिसके बाद बदमाशों ने उनके कार्यालय के बाद घर पर हमला कर जमकर तोड़फोड़ और मारपीट की।