
बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी का मामला
युवक को पीट-पीट कर मौत के घाट उतारा
दो पक्षों की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचा था
पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंपा
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 मार्च। बल्लभगढ़ की संजय कॉलोनी 33 फीट रोड गली नंबर 40 में दो पक्षों की लड़ाई में बीच-बचाव करने पहुंचे युवक की पीट-पीट कर हत्या करने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। बताया जाता है कि कुछ पड़ोसी आपस में झगड़ा कर रहे थे, जिनका बीच-बचाव करने के लिए 22 वर्षीय सूरज वहां पहुंचा था। लेकिन उन लोगों ने उसी पर लात-घूंसों से हमला कर दिया। जिससे सूरज गंभीर रूप से घायल हो गया। सूरज को आननफानन में फरीदाबाद के बादशाह खान सिविल अस्पताल में इलाज के लिए लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने सूरज के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है।
सत्येंद्र ने बताया कि कल उसका भाई सूरज घर पर ही था, तभी कुछ पड़ोसी आपस में झगड़ा करने लगे, झगड़े का शोर सुनकर सूरज वहां गया और उनका बीच-बचाव कराने लगा, लेकिन उन्होंने सूरज पर ही लात-घूंसों से हमला कर दिया। इस हमले में कुछ महिलाएं भी शामिल थीं। घटना के बाद जब उन्हें इस मामले की जानकारी हुई तो वह मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक सभी हमलावर भाग चुके थे। बुरी तरह से घायल सूरज जमीन पर पड़ा था, जिसे उठाकर वह बादशाह खान सिविल अस्पताल में लेकर पहुंचे थे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
वहीं, संजय कॉलोनी चौकी इंचार्ज विजेंद्र ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है। उन्होंने बताया कि अभी इस मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई है।