
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 16 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने धोखाधड़ी करके क्रेडिट कार्ड से रुपये ट्रांसफर करने के मामले में एक आरोपी को बुलंदशहर से गिरफ्तार है। पुलिस ने आरोपी को आज अदालत में पेश किया। अदालत ने आरोपी को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साईबर अपराध दक्षिण को पिछले साल 8 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में बताया गया था कि 11 जुलाई की रात को समय करीब 11 बजे उसके मोबाइल पर क्रेडिट कार्ड से पैसे कटने का मैसेज आया। किसी ने धोखाधड़ी से उसके क्रेडिट कार्ड से रुपये ट्रांसफर किए थे। इस शिकायत पर थाना साइबर अपराध दक्षिण ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। ब्रांच के प्र्रभारी नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में शनिवार को बुलंदशहर (उत्तर-प्रदेश) से एक आरोपी को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान रामप्रकाश निवासी चरौरा मुस्तफाबाद, जिला बुलंदशहर, उत्तर-प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता के क्रेडिट कार्ड से रामप्रकाश के बैंक खाते में ट्रांसफर किए गए 35 हजार रुपये उसके (रामप्रकाश) अन्य साथी ने किए थे।
पुलिस ने रामप्रकाश के पास से वारदात में प्रयोग हुए बैंक खाते के दस्तावेज और खाते में पंजीकृत मोबाइल नंबर (सिमकार्ड) बरामद किया है।