
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 16 मार्च। फरीदाबाद के बड़खल क्षेत्र के रहने वाले 15 वर्षीय किशोर फैजान की हाल ही में हत्या के मामले में क्राइम ब्रांच पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। इस मामले में क्राइम ब्रांच ने इलाके के तमाम सीसीटीवी कैमरों को चेक करने के बाद इस कत्ल को अंजाम देने वाले 22 साल के मोहम्मद फारूक को गिरफ्तार किया है। पुलिस के अनुसार फैजान को शक था कि फारूक का उसकी बहन के साथ चक्कर है। जिसके चलते दोनों में झगड़ा भी हुआ था और इसी मामले को लेकर मोहम्मद फारूक ने फैजान की हत्या कर दी थी।
प्रेस वार्ता करते हुए एसीपी अमन यादव ने बताया कि फैजान की हत्या के मामले को लेकर क्राइम ब्रांच टीम ने प्रतापगढ़ यूपी के रहने वाले मोहम्मद फारूक को गिरफ्तार किया है। जिसने पूछताछ में कबूल किया है कि फैजान की बहन के मामले को लेकर उसका और फैजान का झगड़ा हुआ था। इसके बाद फारूका ने तेजधार हथियार से फैजान की हत्या कर लाश को झाड़ियों में फेंक दिया था।
एसीपी ने बताया कि आरोपी मोहम्मद फारूक फैजान के घर के पास ही किराए पर रहता है और एक वर्कशॉप में वेल्डर का काम करता है। एसीपी ने बताया कि फिलहाल इस हत्या में अकेले फारूक का ही नाम आया है, जबकि अभी उससे पूछताछ जारी है और यदि किसी अन्य का भी नाम सामने आया तो उसके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।