
मानेसर के हयातपुर गांव में कारोबारी की दिनदहाड़े हत्या
ऑफिस में घुसकर बदमाशों ने की फायरिंग
फायरिंग में कारोबारी की मौके पर ही मौत
बदमाशों ने किए करीब 7 राउंड फायर
कारोबारी के दो साथी गंभीर रूप से घायल
पूरी घटना सीसीटीवी कैमरे में हुई कैद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 18 मार्च। गुरुग्राम के मानेसर में बेखौफ अपराधियों ने आज दिनदहाड़े एक कारोबारी की हत्या कर दी। पूरी वारदात सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाइक पर आए बदमाश हयातपुर गांव में एक कारोबारी के ऑफिस में घुस गए और उन्होंने अंधाधुंध गोलियां चलानी शुरू कर दी। जिसमें कारोबारी बलजीत की मौके पर ही मौत हो गई और राम और रविंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार अपराधी बाइक पर सवार होकर आए थे। सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कार्यालय के अंदर बेड पर एक व्यक्ति लेटा हुआ है और कुछ लोग सोफे पर बैठे हुए हैं। बाहर से कुछ लोग अंदर आते हैं और बाद में पहुंचे दो लोगों ने अचानक पिस्तौल निकाली और अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। जिसमें बिस्तर पर लेटे व्यक्ति को दो से तीन गोलियां लगी और सोफे के पास खड़े और सोफे पर बैठे एक व्यक्ति को भी गोली। सबकुछ इतना अचानक हुआ कि अंदर बैठे अन्य लोग कुछ समय नहीं सके और इसका फायदा उठाकर अपराधी वहां से फरार हो गए।
इस गोलीकांड में बलजीत की मौके पर मौत हो गई, जबकि राम और रविंद्र को गंभीर रूप से अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अपराधियों ने करीब 7 राउंड फायर किए। मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस अपराधियों की पहचान में जुट गई है।