
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मार्च। हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (एचएसवीपी) ने आज भारी विरोध के बीच सेक्टर 22बी की एचएसवीपी मार्केट शॉपिंग सेंटर की जमीन खाली करवाई गई और मंदिर से मूर्तियों को हटाकर उसे ध्वस्त कर दिया गया। मूर्तियों को गांव मोलेहडा और सेक्टर निवासियों को सुरक्षित सौंप दिया गया।
प्रशासक वैशाली सिंह के आदेशानुसार बुधवार दोपहर को एचएसवीपी ने सेक्टर 22 थाने के पुलिस बल को साथ लेकर सेक्टर 22बी की मार्केट की जमीन खाली कराई। इस दौरान ग्रामीणों ने विरोध किया और धक्का मुक्की की। इंस्पेक्टर बिजेंदर ने उन सबको समझाया और शांत कराया। इसके बाद आगे की कार्रवाई शांतिपूर्ण तरीके से हुई। इस दौरान टीन शेड में मंदिर बने को जेसीबी ने ध्वस्त किया। मूर्तियों को गांव मोलेहडा और सेक्टर वालों के हवाले किया गया। अजमेर (एसडीओ सर्वे) पहले भी कई बार मंदिर हटाने के लिए समय दे चुके थे। ग्रामीणों को आज फिर चेतावनी दी गई कि आगे से कोई भी अवैध कब्जा हुआ तो सबके खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी। आनंद जेई ने चेतावनी दी कि कब्जाधारिशों को बक्शा नहीं जाएगा। संजीव यादव ने कहा कि यहां पर किसी ने भी अवैध कब्जा किया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई जाएगी।
शहरी संपदा अधिकारी नंबर वन राकेश सैनी के आदेशानुसार दो दिन पहले मुनादी करवाकर इस मार्केट को खाली करने के आदेश दिए गए थे। इस मौके पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट के तौर पर उपमंडल अभियंता ज्ञानचंद उपस्थित थे। इसके अलावा ललित हंस जेई, गुरदीप पटवारी, कमल सैनी पटवारी, संजीव यादव, वीरेंद्र, सतपाल हंस दयानंद, बलविंदर, सर्वे टीम मौजूद थी।