
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने कुत्ते को बेदर्दी से कुचलने वाले टैक्सी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। यह पूरा घटनाक्रम सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया था। पशु वेलफेयर के लिए काम करने वाली एक महिला ने चालक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 मार्च को एक महिला ने पुलिस चौकी आनंद गार्डन में एक लिखित शिकायत दी थी। शिकायत में कहा गया था कि 22 मार्च को सूरत नगर में एक टैक्सी चालक ने एक कुत्ते के ऊपर कार चढ़ा दी थी जिससे कुत्ते की मौत हो गई थी। इस शिकायत पर थाना राजेंद्रा पार्क में बीएनएस व पशु क्रूरता अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था।
पुलिस चौकी आनंद गार्डन की पुलिस ने आरोपी को 25 मार्च को अभियोग में नियमानुसार शामिल कर अनुसंधान किया। आरोपी की पहचान सोहिल अली निवासी संदलपुर जिला कानपुर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है। पुलिस ने कुत्ते को कुचलने वाली कार भी बरामद की है।
गुरुग्राम में CCTV में टैक्सी चालक की हैवानियत कैद, बुरी तरह से कुत्ते को कुचला