गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम पुलिस ने ट्रांसफार्मर से तांबा चुराने वाले 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों को न्यायालय में पेश करके एक दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 13 नवंबर को एक व्यक्ति ने थाना उद्योग विहार में एक लिखित शिकायत प्लॉट नंबर-335 उद्योग विहार में लगे कंपनी के ट्रांसफार्मर से कॉपर के सामान के चोरी होने के संबंध में दी थी।
अपराध शाखा पालम विहार की टीम ने इस मामले में 19 मई को कृष्णा चौक के पास से 3 आरोपियों को पकड़ा। आरोपियों की पहचान बाबू उर्फ सलीम निवासी गांव तारिया मोहनपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश), अकबर निवासी गांव भोजपुरा जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) और वाकिब निवासी गांव मुरावपुर जिला बरेली (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि अकबर पर चोरी करने, षड्यंत्र करने, जान से मारने का प्रयास व शस्त्र अधिनियम इत्यादि के तहत 8 मामले गुरुग्राम जिले में, 3 मामले सोनीपत जिले में और 9 मामले उत्तर प्रदेश में दर्ज हैं।



