Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 मई। गुरुग्राम पुलिस ने कंपनी के खाते में अवैध ट्रांजेक्शन करके फ्रॉड करने वाले 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक व्यक्ति ने 21 दिसंबर 2023 मंे एक लिखित शिकायत उसकी कंपनी के खाते में अवैध ट्रांजेक्शन करके फ्रॉड करने के संबंध में दी थी।
थाना साइबर अपराध दक्षिण प्रभारी नवीन कुमार की टीम ने इस मामले में कल हिसार निवासी 2 आरोपियों को हिसार से गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान अनिल कुमार निवासी मोहल्ला डोगरान और कमल निवासी मारला कॉलोनी के रूप में हुई है।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि आरोपियों ने अपने बैंक अपने एक अन्य साथी आरोपी आदित्य उर्फ काकू को दे रखे थे, जिनके बदले ये (उपरोक्त आरोपी) आदित्य उर्फ काकू से प्रति ट्रांजेक्शन के 5 हजार रुपये प्राप्त करते थे। पुलिस इस मामले में आरोपी आदित्य उर्फ काकू समेत कुल 19 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।



