image file source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (योगेश सैनी), 5 नवंबर। गुरुग्राम के द्वारका एक्सप्रेक्स-वे पर रफ्तार का कहर देखने को मिला। मामला सेक्टर 10 थाना क्षेत्र के द्वाराका एक्सप्रेस-वे पर सुबह तकरीबन 5-5.30 बजे के बीच का है। जहां एक तेज रफ़्तार नेक्सन कार सवार ने शेयरिंग ऑटो को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। हादसा इतना जबरदस्त था कि ऑटो में सवार दो युवकों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 4 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद नेक्सन कार चालक मौके से फरार हो गया। मृतकों की पहचान 27 वर्षीय आरिफ निवासी मुरादाबाद व 23 वर्षीय साहिल निवासी एटामैनपुरी के रूप में हुई है। साहिल ऑटो ड्राइवर था। वहीं, घायलों की पहचान रेहान, मोसिन, राजू व साहिल के रूप में हुई है। सभी घायलों को उपचार के लिए गुरुग्राम के सिविल अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
सड़क हादसा इतना भीषण था कि ऑटो के परखच्चे उड़ गए। वहीं, मौके पर पहुंची गुरुग्राम पुलिस ने ऑटो और गाड़ी को कब्जे में लेकर मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है। पुलिस ने बताया कि हादसा सुबह लगभग साढ़े पांच बजे का है। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई थी। नेक्सन कार का ड्राइवर गाड़ी को छोड़ कर फरार हो गया है। पुलिस ने कार को कब्जे में ले लिया है और नंबरों के आधार पर कार ड्राइवर की तलाश में जुट गई है।



