सोहना घाटी में भीषण सड़क हादसा
गुरुग्राम, 23 नवंबर। गुरुग्राम में अचानक एक ट्रक के ब्रेक फेल होने से उसने आगे चल रहे सात वाहनों को जबरस्त टक्कर मार दी। यह भीषण सड़क हादसा शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सोहना घाटी क्षेत्र में हुआ।तावडू से सोहना की ओर जा रहे ट्रक नंबर RJ14GK4537 के अचानक ब्रेक फेल होने के कारण आगे चल रही स्विफ्ट, फॉर्च्यूनर, स्विफ्ट डिज़ायर , बैलनो, छोटा हाथी टेंपो, कैंटर और ट्राले से उसकी जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक और कैंटर चालक घायल हो गए।
सूचना मिलते ही गुरुग्राम यातायात पुलिस की टीम तत्काल मौके पर पहुंची। पुलिसकर्मियों ने बिना समय गंवाए घायलों को अस्पताल भिजवाया तथा दुर्घटनाग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से तुरंत सड़क से हटवाया और यातायात को तुरंत सुचारू करवाया।
हादसाग्रस्त वाहनों के नंबर..
स्विफ्ट (TII25HR7141CU), फॉर्च्यूनर (HR98V5295), स्विफ्ट डिज़ायर (Temp. TI025PB6951F), बैलनो (HR29BE7127), छोटा हाथी टेंपो (DL1LA1254), कैंटर (HR38V2620) और ट्राला (HR38AD9675)—से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में टेंपो चालक और कैंटर चालक घायल हो गए।



