Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 11 दिसंबर। गुरुग्राम में एक ट्रक चालक ने कई गाड़ियों को टक्कर मार दी। जिसमें दो गाड़ियों के परखच्चे उड़ गए। वहीं, बाइक सवार महिला की टांग ट्रक पहिये में आ गई। हादसा पंचगांव से कुछ आगे हुआ। पीछे से आ रहे एक ट्रक ने सबसे पहले आगे जा रही एक बाइक जिसमें दो बच्चों के साथ एक दंपत्ति सवार था को टक्कर मारी और उसके बाद एक के बाद की अन्य कई गाड़ियों को भी अपनी चपेट में ले लिया। बताया जा रहा है कि इस हादसे में महिला की टांग पूरी तरह से खत्म हो गई है। वहीं, दो गाड़ियां भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई।



