भाई की स्कूल बस ने कुचला
भाई के सवार होने के बाद चालक ने बिना देखे चला दी बस
बस के बाएं पहियों के नीचे आई मासूम
फरार होने की कोशिश कर रहे चालक को लोगों ने पकड़ा
Bilkul Sateek News
सोनीपत, 8 मार्च। सोनीपत में एक स्कूल बस के दो पहिए एक मासूम के ऊपर से गुजर गए। मासूम ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। इस दिल दहलाने वाले हादसे की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आ गई है। लोगों ने भागने की कोशिश कर रहे स्कूल के चालक पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया।
सीसीटीवी में साफ नजर आ रहा है कि मासूम चालक साइड से सड़क पार कर रही थी। तभी स्कूल बस चलने लगी और मासूम एक के बाद एक बाएं टायर के नीचे कुचलती गई। लोगों ने जब इसको देखा तो तुरंत दौड़ कर मासूम के पास पहुंचे। परंतु बस के टायरों से बुरी तरह कुचली मासूम ने मौके पर ही दमतोड़ दिया। जिसने भी यह देखा उसका दिल दहल गया। जिस बस ने मासूम को कुचला वो उसके भाई के स्कूल की बस थी। जिस समय बस ने मासूम को कुचला उसका भाई उसी में सवार था। जिसे ये नहीं मालूम था कि बस के पहिये उसकी बहन के ऊपर से गुजर रहे हैं। जिस किसी ने भी इस हादसे को देखा और सुना उसका दिल रो उठा।
दादी के पीछे गई थी प्रांजल
सोनीपत के गन्नौर के गांव बड़ी के निवासी दीपक कुमार की सवा दो साल की और तीन महीने की दो बेटियों हैं। दीपक की बड़ी बेटी प्रांजल अपनी दादी के पीछे-पीछे गई थी। दादी उसके भाई विहान को स्कूल बस में बैठाने के लिए गई थी। दादी और विहान सड़क पार करके स्कूल बस का इंतजार में खड़े थे तो दूसरी तरफ प्रांजल खड़ी थी। अपोलो इंटरनेशनल स्कूल की बस विहान को लेने के लिए रूकी तो प्रांजल सड़क को पार करने लगी। प्रांजल चालक सीट की तरफ से बस को पार करने लगी। विहान के बस में चढ़ने के बाद चालक ने बिना कुछ देखे उसे चला दिया। जिससे टक्कर लगने की वजह से प्रांजल बाईं तरफ के दोनों पहियों के नीचे आ गई। हादसे के तुरंत बाद वहां पर लोग जमा हो गए। उन्होंने प्रांजल को सोनीपत के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
इस बीच, बड़ी थाना प्रभारी युद्धवीर सिंह ने बताया कि प्रांजल के पिता की शिकायत पर बस चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। चालक को गिरफ्तार पूछताछ की जा रही है।



