
Image Source : Social Media
Bilkul Sateek News
नूंह, 8 मार्च। नूंह जिले में दसवीं के पांच छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। इनमें एक छात्रा भी शामिल है। ये सभी अपनी जगह किसी और से पैसे दिलवा रहे थे।
नूंह शहर थाना प्रभारी नरेश कुमार ने बताया कि नूंह जिले के एडिशनल एसपी के नेतृत्व में एसआईटी का गठन किया हुआ है जो हरियाणा बोर्ड में दसवीं और बारहवीं की परीक्षा में फर्जी छात्रों पर पूरी तरह नजर रखे हुए हैं। उन्होंने बताया कि दसवीं कक्षा की परीक्षा के दौरान जब परीक्षा दे रहे छात्रों की जांच की गई तो, उनमें पांच ऐसे छात्रों को गिरफ्तार किया गया है। जो अपनी जगह दूसरे छात्रों को बैठाकर परीक्षाएं दिला रहे थे। इन पांच गिरफ्तार किए गए युवकों में एक लड़की भी शामिल है जो दूसरी लड़की से अपनी जगह पेपर दिला रही थी।
थाना प्रभारी ने बताया कि इनके अलावा एक सीएससी सेंटर संचालक को भी गिरफ्तार किया गया है। वह छात्रों के ओरिजिनल एडमिट कार्डों में फर्जी तरीके से उनका नाम चेंज कर फर्जीवाड़ा करता था और ओरिजिनल एडमिट कार्ड में दूसरे व्यक्ति का नाम और फोटो लगाकर इस कार्य को अंजाम दे रहा था। उन्होंने कहा कि नूंह सब्जी मंडी के सामने हसीन निवासी मरोड़ा का सीएचसी सेंटर है, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया है।
इतना ही नहीं इस मामले में आगे भी गहन जांच की जा रही है, अन्य लोगों को भी जल्दी गिरफ्तार किया जाएगा। पुलिस कप्तान विजय प्रताप के नेतृत्व में जिले में नकल रहित परीक्षा हो, इसके लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। परीक्षा केंद्रों पर पूरी तरह पुलिस मुस्तैद है। जहां पर अब परिंदा भी पर नहीं मार रहा है, लेकिन जो छात्र परीक्षा केंद्रों के अंदर बैठकर फर्जीवाड़ा कर रहे हैं। पुलिस उनको भी नहीं बख्श रही है और ऐसे लोगों पर भी पूरी तरह नजर रखी जा रही है और उन्हें गिरफ्तार किया जा रहा है।
उन्होंने बताया कि सभी आरोपियों को अदालत में पेश किया जाएगा, जिसकी तैयारी की जा रही है। नरेश कुमार ने बताया कि हाल ही में माउंट अरावली पब्लिक स्कूल से 34 फर्जी छात्र छात्राओं को गिरफ्तार किया गया था जो दूसरे छात्रों की जगह पेपर दे रहे थे। अब उन छात्र छात्राओं को गिरफ्तार किया गया है जो दूसरे फर्जी छात्रों को अपनी जगह बैठाकर पेपर दिला रहे थे।