Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 दिसंबर। हरियाणा विद्युत विनियामक आयोग (एचईआरसी) के अध्यक्ष नन्द लाल शर्मा द्वारा दक्षिण हरियाणा बिजली वितरण निगम (डीएचबीवीएन) के कॉरपोरेट कंज़्यूमर ग्रिवेंसेज रिड्रेसल फोरम (सीजीआरएफ) का पुनर्गठन किया गया है। इस क्रम में राजेश बहल को कॉरपोरेट सीजीआरएफ का चेयरमैन नियुक्त किया गया है।
एचईआरसी द्वारा कॉरपोरेट सीजीआरएफ के लिए सदस्य (वित्त एवं लेखा) एवं सदस्य (तकनीकी) के नामों को स्वीकृति प्रदान किए जाने के उपरांत डीएचबीवीएन ने सार्वजनिक हित में अधिकारियों के स्थानांतरण एवं पदस्थापन आदेश जारी किए हैं।
डीएचबीवीएन के प्रबंध निदेशक विक्रम सिंह के निर्देशानुसार कल जारी आदेशों के अनुसार अरुण कुमार, एफए एवं चीफ अकाउंट्स ऑफिसर को सदस्य (वित्त एवं लेखा) तथा अधीक्षण अभियंता (आईटी) जयदीप फोगाट को सदस्य (तकनीकी) के पद पर कॉरपोरेट सीजीआरएफ गुरुग्राम में तैनात किया गया है।
इसके अतिरिक्त अधीक्षण अभियंता रेखा राठी को कॉरपोरेट सीजीआरएफ में सदस्य (तकनीकी) के दायित्व से मुक्त करते हुए आगामी पदस्थापन आदेश तक अधीक्षण अभियंता (प्रशासन) कार्यालय में रिपोर्ट करने के निर्देश दिए गए हैं।
आदेशों के अनुसार संबंधित अधिकारी नई तैनाती स्थल पर कार्यभार ग्रहण करने के पश्चात ही वेतन आहरित करेंगे। साथ ही कार्य-मुक्ति एवं कार्यभार ग्रहण रिपोर्ट को इंट्रा हरियाणा पोर्टल पर अपलोड करना अनिवार्य होगा।



