
फरीदाबाद में भीषण सड़क हादसा
पुलिस कमिश्नर कार्यालय के पास हादसा
तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर
स्कूल बस, पिकअप और कार आई चपेट में
हादसे में एक महिला की मौत
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद अजय वर्मा, 2 अप्रैल। सड़क पर पलटा 18 पहिये का ट्रक, बुरी तरह से क्षतिग्रस्त स्कूल बस, स्कूल बस से भिड़ी हुई पिकअप और सड़क के दूसरी तरफ कार का यह हाल। यह नजारा ही अपने आप में हादसे की वीभत्सता को बता जाता है। इस हादसे में एक महिला अपनी जान गंवा बैठी। हादसा आज सुबह बड़खल फ्लाईओवर से अनखीर चौक की तरफ जाने वाली सड़क पर पुलिस कमिश्नर कार्यालय के पास हुआ।
हादसा इतना भयंकर था कि रेड लाइट के पोल भी टूटकर गिर गए। क्षतिग्रस्त वाहनों को उठवाने के लिए हाइड्रा मशीन मंगवाई गई जिससे रास्ते को क्लियर करवाया गया। गनीमत यह रही की यह हादसा करीब पौने छह बजे हुआ जब स्कूल बस में बच्चे नहीं थे और बस खाली थी। हादसे का प्रमुख कारण ट्रक की ओवर स्पीडिंग बताई जा रही है।
मैक्स पिकअप के ड्राइवर ने बताया कि वह बड़खल फ्लाईओवर से अनखीर चौक की ओर जा रहा था तभी पुलिस कमिश्नर कार्यालय के चौराहे पर अनखीर चौक की तरफ से ओवर स्पीड ट्रक आ रहा था जिसने सीपी ऑफिस की तरफ से आ रही स्कूल बस को टक्कर मार दी और उसकी पिकअप गाड़ी हादसे की चपेट में आ गई। उसने बताया कि इस भयंकर टक्कर की चपेट में आने से महिला की मौत हो गई।
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि यह हादसा होने के बाद वे यहां से जा रहे थे। उन्हें इतना ही पता है कि स्कूल बस में बच्चे नहीं थे और हादसे की चपेट में एक गाड़ी भी आई थी जिसमें एक महिला की मौत हो गई है।
वहीं, मौके पर मौजूद पुलिस ने बताया कि हादसे की सूचना पाकर वह लोग तुरंत पहुंचे है और शुरुआत में यही पता चला है कि ट्रक तेज रफ्तार से आ रहा था और हादसे में एक महिला की मौत हुई है वहीं हाईड्रा मशीन मंगवाकर सड़क को क्लियर करवाया जा रहा है।