
फरीदाबाद जिला अदालत में वकील ने की आत्महत्या
लॉयर्स चैंबर की छठी मंजिल से कूदा
जिला अदालत परिसर में मचा हड़कंप
बार एसोसिएशन ने पत्र जारी कर कोर्ट के तमाम कार्य किए रद्द
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 2 अप्रैल।
फरीदाबाद के जिला कोर्ट परिसर में लॉयर्स चैंबर की छठी मंजिल से एडवोकेट जेपी धनखड़ ने कूद कर अपनी जान दे दी। यह हादसा आज सुबह उस समय हुआ जब सभी वकील अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। इसकी जानकारी मिलते ही वकीलों में हड़कंप मच गया और आनन फानन में धनखड़ को निजी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इस घटना के बाद पूरे कोर्ट परिसर में मातम छा गया और सभी वकील यह सोचने पर मजबूर हो गए कि आखिर ऐसा क्या हुआ जिसके चलते यह हादसा हुआ। फिलहाल जिला बार एसोसिएशन ने एक पत्र जारी करके इस दुखद हादसे के चलते कोर्ट के तमाम कार्य रद्द कर दिए हैं।
जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेश बैसला ने इस घटना पर दुख जताते हुए कहा कि उनके साथी वकील जेपी धनखड़ ने किन कारणों के चलते छठी मंजिल से कूद कर अपनी जान दी है इसके बारे में पता लगाया जाएगा। क्या वह किसी घरेलू परेशानी से परेशान थे या फिर वह कहीं बीमार थे या कोई और अन्य कारण था। अन्य वकीलों ने भी कहा की सभी अपने काम में व्यस्त थे तभी अचानक उन्हें पता चला कि उनके वकील साथी ने छठी मंजिल से छलांग लगा दी है।