
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने लेपर्ड ट्रेल रोड पंडाला में बाइक एक्सीडेंट में हुई युवती की मौत के मामले में आरोपी कार चालक को गिरफ्तार कर लिया है। नोएडा में सॉफ्टवेयर इंजीनियर 28 वर्षीय सोमिता सिंह की लेपर्ड ट्रेल रोड पंडाला में बाइक चलाते हुए कार से टकराने पर मौत हो गई थी। जिसके बाद सोमिता के पिता ने बादहशापुर थाने में एफआईआर दर्ज करवाई थी।
पुलिस को कल दी शिकायत में सोमिता सिंह के पिता ने बताया था कि 6 अप्रैल को उनको सूचना मिली कि उनकी बेटी सोमिता सिंह की गुरुग्राम में एक्सीडेंट से मृत्यु हो गई है। यह घटना किसी बाइक राइडर ग्रुप की बाइक से गिरने से हुई है, इसलिए उस बाइक राइडर ग्रुप की जांच करके उस राइडर ग्रुप कंपनी व उसके संचालक के विरुद्ध आवश्यक कार्यवाही की जाए।
पुलिस को जांच के दौरान पता चला कि लेपर्ड ट्रेल रोड पर बाइक का एक कार से एक्सीडेंट हुआ था, जिसमें सोमिता की मौत हो गई थी। पुलिस ने आज कार चालक को गिरफ्तार किया। आरोपी की पहचान जय यादव (उम्र-34 वर्ष) निवासी ग्लोबल टावर अशोक विहार फेज-3 के रूप में हुई है। पुलिस कार को कब्जे में ले चुकी है।
पुलिस ने सोमवार सुबह लखनऊ सोमिता सिंह के शव का पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों सौंप दिया था।