
पुलिस ने 24 घंटे के अंदर किया गिरफ्तार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अप्रैल। गुरुग्राम में अवैध संबंधों के बीच किसी तीसरे के आने पर आशिक ने विवाहिता को चाकू से गोदकर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने आरोपी आशिक को 24 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार हत्या सोमवार को की गई थी। थाना बिलासपुर को सोमवार को सिविल हॉस्पिटल रेवाड़ी से एक सूचना गुरुग्राम के गांव बिनौला की नीलम की मौत के संबंध में मिली थी। जिसकी चाकू से लगी चोटों के कारण मौत हुई थी। सूचना पाकर पुलिस अस्पताल पहुंची।
वहां पर नीलम के पति ने पुलिस को एक लिखित शिकायत में बताया कि वह अपनी 24 वर्षीय पत्नी नीलम और बच्चों के साथ गांव बिनौला में किराए के मकान में रहता है तथा बिनौला में ही एक कंपनी में नौकरी करता है। विनोद व सुधीर से नीलम के अवैध संबंध थे। कल जब वह कंपनी से अपने कमरे पर आया तो वहां पर विनोद नीलम से सुधीर से संबंधों को लेकर बहस कर रहा था तथा नीलम उसको कमरे से बाहर जाने के लिए बोल रही थी। इसी दौरान विनोद ने वहीं पर रखे सब्जी काटने वाले चाकू से नीलम के पेट में तथा हाथ पर वार किए, जिससे लगी चोटों के कारण नीलम की मृत्यु हो गई।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आज विनोद कुमार निवासी गांव कंधवचक जिला शाहजहांपुर (उत्तर-प्रदेश) को गिरफ्तार किया।
पुलिस पूछताछ में पता चला कि विनोद के नीलम के साथ अवैध संबंध थे तथा नीलम ने नजरअंदाज करना शुरू कर दिया था, जिस पर कल दोनों के बीच बहस हो गई और इसी दौरान उसने चाकू से नीलम पर वार कर दिए।