
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। गुरुग्राम में सोहना-पलवल मार्ग पर गांव सिलानी के पास आज एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने बाइक को जबरदस्त टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार 26 वर्षीय प्रवीण की मौके पर ही मौत हो गई। प्रवीण मानेसर से अपनी ड्यूटी से घर लौट रहा था।
हादसे के बाद ड्राइवर गाड़ी लेकर फरार हो गया। पुलिस ने शव को सोहना के नागरिक अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। प्रवीण के सर, छाती और हाथ-पैरों पर गंभीर चोट के निशान थे। प्रवीण के दो छोटे बच्चे हैं।
जांच अधिकारी एसआई शकुंतला ने बताया कि पुलिस स्कॉर्पियो ड्राइवर की तलाश कर रही है। शव का पोस्टमॉर्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।