कानूनी जागरूकता से लेकर स्वास्थ्य सेवाएं तक मिलेंगी कई सुविधाएं
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 जून। राष्ट्रीय क़ानूनी सेवाएं प्राधिकरण दिल्ली तथा हरियाणा राज्य क़ानूनी सेवाएं प्राधिकरण पंचकुला के तत्वावधान में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण (डीएलएसए) गुरुग्राम द्वारा 10 जून को बँधवारी गाँव में ‘द अर्थ सेवियर्स फ़ाउंडेशन’ के सहयोग से एक मेगा शिविर का आयोजन किया जाएगा।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट एवं डीएलएसए गुरुग्राम के सचिव रजत वर्मा ने बताया कि इस मेगा शिविर का उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के नागरिकों को विभिन्न सरकारी जनकल्याणकारी एवं क़ानूनी योजनाओं के बारे में जागरूक करना तथा उन्हें इन योजनाओं का लाभ मौके पर ही उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि शिविर में डीएलएसए सहित विभिन्न विभागों द्वारा स्टॉल लगाई जाएंगी, जहां उपस्थित अधिकारी जनता की समस्याएं सुनेंगे और उनका समाधान मौके पर ही किया जाएगा।
शिविर में सिविल अस्पताल के सहयोग से स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया जाएगा तथा आयुष्मान कार्ड से संबंधित समस्याओं का निवारण भी किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त के सहयोग से आधार कार्ड, परिवार पहचान पत्र, व रेज़िडेंट सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्टॉल लगाए जाएंगे। वहीं, जिला समाज कल्याण एवं कल्याण विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग, कृषि विभाग, और लेबर विभाग भी अपनी योजनाओं की जानकारी देंगे तथा पात्र लाभार्थियों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा।
डीएलएसए की ओर से नागरिकों को मुफ्त कानूनी सहायता, मध्यस्थता सेवाएं, विशेष एवं राष्ट्रीय लोक अदालत से जुड़ी जानकारी दी जाएगी। साथ ही कानूनी पुस्तकों व पंपलेट्स का वितरण भी किया जाएगा ताकि लोग अपने अधिकारों व विधिक विकल्पों के प्रति जागरूक हो सकें।
रोजगार विभाग की ओर से लोगों को सरकारी और निजी क्षेत्रों में उपलब्ध रोजगार के अवसरों की जानकारी दी जाएगी तथा पात्र उम्मीदवारों का मौके पर ही पंजीकरण किया जाएगा। रूडसेट संस्थान व विभिन्न बैंकों के प्रतिनिधि प्रशिक्षण कोर्स व लोन योजनाओं की जानकारी देंगे और इच्छुक लोगों का रजिस्ट्रेशन भी किया जाएगा।
लेबर विभाग संगठित एवं असंगठित क्षेत्र के श्रमिकों को योजनाओं की जानकारी देगा तथा मौके पर ही श्रमिक कार्ड बनवाने की सुविधा उपलब्ध कराएगा। रेडक्रॉस सोसाइटी की ओर से प्राथमिक उपचार की जानकारी दी जाएगी और दिव्यांग व्यक्तियों को व्हीलचेयर व अन्य उपकरणों के लिए रजिस्ट्रेशन की सुविधा दी जाएगी।
मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट ने बताया कि यह शिविर एक जनकल्याणकारी मेले के रूप में आयोजित किया जा रहा है, जहां एक ही स्थान पर लोगों को अनेक विभागों की योजनाओं, सुविधाओं और सेवाओं की जानकारी व लाभ प्राप्त होंगे। उन्होंने आमजन से अपील की है कि वे भारी संख्या में इस शिविर में पहुंचे और सरकार द्वारा चलाई जा रही जनहितकारी योजनाओं का भरपूर लाभ उठाएं।