
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 21 जुलाई। मोबाइल चोरी पकड़े जाने के बाद नाबालिग ने बदला लेने मासूम आशीष की बेरहमी से हत्या की थी। पुलिस गिरफ्त में नाबालिग आरोपी ने इस बात का खुलासा किया। नाबालिग ने मासूम आशीष पर नुकीले हथियार से कई वार किए थे, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई थी। पुलिस ने 16 वर्षीय नाबालिग द्वारा हत्या में प्रयोग कैंची भी बरामद कर ली है।
बेदर्दी से घोंपता रहा चाकू, मासूम की सांसें उखड़ने पर ही रुका हाथ
पुलिस थाना बिलासपुर पुलिस ने एक सूचना पर गाँव कलवाड़ी KMP के नजदीक सात साल के आशीष की लाश बरामद की थी। लाश पर कई घाव थे। फतेहपुर गांव में किराए पर रह रहे पिता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कल ही एक नाबालिग को गांव कलवाड़ी नूंह से गिरफ्तार किया था और घटनास्थल से हत्या में प्रयोग की कैंची बरामद की थी।
प्रारम्भिक पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी ने आशीष के पिता का मोबाइल फोन चोरी किया था और आशीष ने चोरी की बात अपने पिता को बता दी थी। आशीष के पिता ने उससे अपना मोबाइल ले लिया और उसको व उसके पिता को अशीष के पिता से माफी मांगनी पड़ी, जिसकी रंजिश रखते हुए उसने आशीष को घर से दूर ले जाकर और उस पर कैंची से 18-20 वार करके उसकी हत्या कर दी और वहां से भाग गया।