
Bilkul Sateek News
मेरठ, 17 अप्रैल। मेरठ में बेवफा पत्नी ने अपनी प्रेमी के साथ मिलकर पहले पति की गला दबाकर हत्या कर दी। उसके बाद उसने बड़े ही शातिराना ढंग से बिस्तर पर जहरीला वाइपर छोड़ दिया। जिसने निर्जीव शरीर को दस बार डसा। लोगोें को पहले लगा कि ये सांप के डसने से मौत का मामला है। परंतु जब पति अमित कश्यप उर्फ मिक्की की पोस्टमार्टम रिपोर्ट आई तो परिजनों के होश उड़ गए। अमित की गला दबाकर हत्या की गई थी। पुलिस ने शक होने पर जब पत्नी रविता से पूछताछ की तो इस साजिश से पर्दा हटा। पुलिस ने अमित की हत्या में उसकी पत्नी रविता और उसके प्रेमी अमरदीप को पकड़ लिया है।
मालूम हो कि मेरठ के अमित कश्यप उर्फ मिक्की की लाश दो दिन पहले उसके घर के बिस्तर पर मिली थी। लाश के पास एक जहरीला वाइपर सांप भी पाया गया। बताया कि सांप के काटने से अमित की मौत हुई है। सांप ने अमित को 10 बार डसा था। पुलिस ने अमित के शव का पोस्टमार्टम कराया तो पता चला कि उसकी मौत सांप के काटने से नहीं, गला दबाने से हुई है। अमित की पत्नी रविता से कड़ी पूछताछ हुई तो सांप के काटने की घटना कत्ल की सनसनीखेज वारदात में बदल गई। रविता ने अपने प्रेमी अमरदीप के साथ मिलकर अमित की हत्या की साजिश रची और फिर उसे अंजाम दिया था।
एक सपेरे से हजार रुपये में खरीद कर वाइपर सांप लाया गया था। पहले बिस्तर पर अमित की गला दबाकर हत्या की गई और फिर वाइपर सांप को उसकी कमर के नीचे दबाकर छोड़ दिया गया। लाश के नीचे सांप दबने से गुस्साए सांप करीब 10 बार अमित की लाश को डसा था। अमित की कातिल उसकी पत्नी रविता और उसका प्रेमी अमरदीप अब पुलिस हिरासत में है।