
file photo source: social media
आरोपी ने युवक से ब्याज पर रुपये ले रखे थे
गाजियाबाद, 6 फरवरी। युवक को ब्याज पर रकम देनी महंगी पड़ गई और इस के कारण उसे अपनी जान से हाथ धोना पड़ा। मामला गाजियाबद की कोतवाली इलाके का है। आरोपी ने पहले युवक को घर बुलाया, शराब पिलाई और रोड से पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने आरपी को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अशोक विहार आशियाना सिटी कॉलोनी में शौकीन ने फारूक को ब्याज पर पैसे दे रखे थे। जब उसने फारूक से रुपये मांगे तो रुपये देने के बहाने आरोपी फारूक ने शौकीन को अपने घर बुलाया और लोहे के रोड से पीट कर उसकी हत्या कर दी। हत्या से पहले उसने युवक को शराब पिलाई।
एसीपी लोनी सूर्यबली मौर्य ने बताया कि फारुख पुत्र इलियास ने शौकिन पुत्र मजीद की हत्या कर दी है। इस सूचना पर थाना लोनी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। फारुख को गिरफ्तार कर लिया गया है पूछताछ में फारुख ने बताया कि उस पर शौकिन के रुपये बकाया थे। किसी कारण से वह दे नहीं पा रहा था। जिस कारण उसने शौकिन को अपने घर पर बुलाया गया और उसकी हत्या कर दी।