
नगर निकायों के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी ने ली अधिकारियों की बैठक
सभी कार्य दिवस में 11से 17 फरवरी तक दाखिल होंगे नामांकन पत्र
अंबाला सिटी,6 फरवरी। नगर निगम के तहत मेयर के उपचुनाव और नगर निकायों के चुनाव को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी और डीसी अजय सिंह तोमर ने अधिकारियों की बैठक ली। उन्होंने चुनावों के सफलतापूर्वक करने के लिए आरओ और एआरओ को नियुक्त किए और नोडल अधिकारी के साथ-साथ सेक्टर अधिकारी को लगाने के निर्देश दिए।
नगर निगम के तहत मेयर के चुनाव के लिए रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम अंबाला शहर दर्शन कुमार, बराड़ा नगर पालिका के लिए रिटर्निंग अधिकारी एवं एसडीएम अमित भारद्वाज, नगर परिषद अंबाला छावनी के लिए रिटर्निंग अधिकारी और एसडीएम विनेश कुमार नियुक्त किए गए हैं। साथ ही तहसीलदार व नगर निगम के संयुक्त आयुक्त को भी चुनाव के सफलतापूर्वक कराने को लेकर एआरओ लगाया है।जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि नगर निकायों व मेयर के चुनाव के लिए 11 से 17 फरवरी तक राजपत्रित अवकाश को छोड़कर सभी कार्य दिवस में नामांकन पत्र दाखिल होंगे। इसके बाद 18 फरवरी को नामांकन पत्र की जांच होगी। संबंधित उम्मीदवार 19 फरवरी को सुबह 11 बजे से तीन बजे तक नामांकन वापस ले सकते हैं। इसी दिन 3 बजे के बाद प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह आबंटित किए जाएंगे। 19 फरवरी को ही चुनाव लड़ने वाले प्रत्याशियों, मतदान केंद्र की सूची चस्पा कर दी जाएगी। 2 मार्च को सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान होगा और 12 मार्च को सुबह 8 बजे मतगणना का कार्य शुरू होगा। इसी दिन मतगणना का परिणाम घोषित कर दिया जाएगा। चुनाव आयोग की घोषणा के बाद आचार संहिता लागू हो गई हैं।