Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 19 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने बाइक व स्कूटी पर सवार होकर बुजुर्ग से सोने का कड़ा छीनने की वारदात को अंजाम देने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपी बातों में उलझाकर वारदात को अंजाम देते थे। उनके पास से एक कार भी बरामद की गई है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 25.10.2025 को एक बुजुर्ग ने पुलिस थाना सेक्टर-9ए को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बताया कि 25.10.2025 को सुबह करीब 6 बजे जब वह सूर्य विहार रोड़ के नजदीक मॉर्निंग वॉक पर था। इसी दौरान पीछे से एक स्कूटी पर सवार एक युवक उसके पास आया और उससे बुढ़ापा पेंशन के संबंध में बातचीत करने लगा। बातचीत के दौरान अचानक एक अन्य बाइक पर सवार तीन और व्यक्ति भी वहां आ गए और सभी ने मिलकर उसको बातों में उलझा लिया तथा मौका पाकर आरोपियों ने शिकायतकर्ता के हाथ से सोने का कड़ा छीनकर बाइक व स्कूटी पर सवार होकर फरार हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
मामले की गंभीरता को देखते हुए अपराध शाखा सेक्टर-17 पुलिस ने तकनीकी साक्ष्यों, अपने विश्वसनीय सूत्रों की सूचना व लगातार की गई छानबीन के आधार पर कार्रवाई करते हुए 18.01.2026 को दुजाना-रोहतक रोड़ झज्जर से 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान नरेंद्र उर्फ वीरेंद्र (उम्र-40 वर्ष), बालकिशन (उम्र-50 वर्ष), सुमित उर्फ ढीला (उम्र-31 वर्ष) और दीपक (उम्र-22 वर्ष) सभी निवासी इंदिरा कॉलोनी जिला रोहतक (हरियाणा) के रूप में हुई।
पुलिस पूछताछ के दौरान आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे नशा करने और चोरी, छीनाझपटी, डकैती आदि अपराधिक वारदातों को अंजाम देने के आदि हैं। ये प्रायः सुबह के समय मॉर्निंग वॉक पर निकलने वाले बुजुर्गों को अपना निशाना बनाते थे। पहले ये उनसे बातचीत करके उन्हें अपने विश्वास में लेते हैं और फिर अवसर पाकर छीना-झपटी/लूटपाट/स्नेचिंग की वारदात को अंजाम देते हैं।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि नरेंद्र के विरुद्ध मारपीट, चोरी, छीनाझपटी, धोखाधड़ी एवं साजिश रच कर डकैती करने के कुल 14 मामले जिला हिसार में तथा छीनाझपटी व धोखाधड़ी के 2 मामले जिला रोहतक में पहले से दर्ज हैं।
सुमित के विरुद्ध चोरी व छीनाझपटी के 3 मामले जिला हिसार में दर्ज हैं। बालकिशन के विरुद्ध डकैती, धोखाधड़ी एवं उद्घोषित/ भगोड़ा अपराधी होने कर तहत 3 मामले जिला हिसार में दर्ज हैं।
दीपक के विरुद्ध मारपीट करके जान से मारने की धमकी देने के तहत 1 मामला जिला हांसी में दर्ज हैं।
पुलिस ने जब आरोपियों को पकड़ा तब ये सभी 1 कार में सवार होकर किसी अपराधिक वारदात को अंजाम देने की फिराक में थे। पुलिस ने इनके पास से एक कार (किया सेलटोस) भी बरामद की है। बरामद कार आरोपियों के एक अन्य साथी आरोपी के भाई की है।
गिरफ्तार आरोपियों को आज न्यायालय में पेश करके दीपक को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है तथा नरेंद्र उर्फ वीरेंद्र, बालकिशन व सुमित उर्फ ढीला को 3 दिन के पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया गया है। रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से अन्य स्नेचिंग व आपराधिक वारदातों के संबंध में गहनता से पूछताछ करते हुए उपरोक्त अभियोग में बरामदगी की जाएगी। पुलिस मामले की गहनता से जांच कर रही है।



