Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 19 जनवरी। बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी में तैनात एक एएसआई ने बीती रात चौक – चौराहों और पुलों के नीचे सो रहे बेसहारा लोगों को गर्म कंबल ओढ़ाकर इंसानियत की मिसाल पैदा की है। अक्सर लोग पुलिस कर्मियों को दूसरी दृष्टि से देखते हैं, लेकिन इस पुलिस अधिकारी ने ऐसा सोचने वालों की धारणा ही बदल कर रख दी है और भीषण सर्दी में सो रहे लगभग 40 से 50 लोगों को कंबल ओढ़ाकर इंसानियत का फर्ज निभाया है।
बल्लभगढ़ बस अड्डा चौकी में तैनात एएसआई सुभाष का कहना है कि भीषण सर्दी में बल्लभगढ़ के त्रिवेणी चौक और उसके आसपास बस अड्डा और रेलवे स्टेशन के नजदीक अक्सर लोग भीषण सर्दी में रात के समय ठिठुरते देखे जा सकते हैं। ऐसे में उनके मन में विचार आया और उन्होंने भीषण सर्दी में खुले आसमान के नीचे सो रहे मजदूर और गरीब तबके के लोगों को 40 से 50 कंबल ओढ़ाए हैं। इससे उन्हें आत्मिक संतुष्टि मिली है साथ ही उन्होंने अपील की है कि हर व्यक्ति को मानवता के नाते अच्छे कार्य करने चाहिए और गरीबों की मदद करनी चाहिए।



