Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 25 जनवरी। गुरुग्राम में ताश खेलते हुए पैसों को लेकर हुए विवाद में एक 47 वर्षीय व्यक्ति को चौथी मंजिल से धक्का उसकी हत्या कर दी गई। पुलिस ने आरोपी को आज गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 22.01.2026 को पुलिस चौकी चकरपुर को एक सूचना प्राप्त हुई कि सेक्टर-28 के निकट चकरपुर में एक व्यक्ति को इमारत की छत से नीचे धक्का दिए जाने के कारण उसकी मृत्यु हो गई है। सूचना पाकर पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची, जहां छत से गिरे पीड़ित को नारायणा अस्पताल डीएलएफ फेज-III ले जाना ज्ञात हुआ। पुलिस द्वारा घटनास्थल को सुरक्षित रखते हुए घटनास्थल पर पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया और पुलिस की सीन-ऑफ-क्राइम, FSL व फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल का निरीक्षण करने के लिए सूचित किया गया।
पुलिस आगामी कार्रवाई के लिए नारायणा अस्पताल डीएलएफ फेज-III पहुँची। जहां पुलिस द्वारा मृतक का रुक्का ब्रॉड-डेड प्राप्त किया गया। हॉस्पिटल में उपस्थित मृतक के दामाद ने पुलिस को एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसका ससुर विक्रम (उम्र-47 वर्ष) पुत्र भीम सिंह निवासी गांव बड़ाबास जिला कोटपुतली (राजस्थान) वर्तमान किराएदार चकरपुर गुरुग्राम जो आरडब्ल्यूए ऑफिस फेज-1 कुतुब प्लाजा में सहायक के रूप में कार्यरत था। 22.01.2026 को शाम समय करीब 7 बजे उसका ससुर विक्रम वहीं पर किराए पर रहने वाले मुबीन तथा एक अन्य व्यक्ति चौथी मंजिल की छत पर ताश खेल रहे थे। इसी दौरान उसके ससुर, विक्रम व मुबीन के बीच आपस में कहासुनी हो गई। जिसके बाद मुबीन ने उसके ससुर विक्रम को जान से मारने की नीयत से चौथी मंजिल की छत से नीचे धक्का दे दिया। गंभीर रूप से घायल अवस्था में वह अपने ससुर विक्रम को इलाज के लिए नारायणा अस्पताल डीएलएफ फेज-III गुरुग्राम ले गया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित (Brought Dead) कर दिया। घटना के बाद मुबीन वहां से फरार हो गया। प्राप्त शिकायत पर पुलिस थाना DLF सेक्टर-29 में धारा 103(1) भारतीय न्याय संहिता (BNS) के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस चौकी चकरपुर ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 25.01.2026 को आरोपी मुबीन (उम्र-35 वर्ष) निवासी गांव देवसेरस जिला मथुरा (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान किराएदार चकरपुर गुरुग्राम को सेक्टर-39 से गिरफ्तार किया।
आरोपी से पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि वह ऑटो रिक्शा चलाने का काम करता है और उपरोक्त अभियोग में मृतक विक्रम चकरपुर में जिस इमारत में रहता है वह भी उसी इमारत में किराए पर रहता है। वह और विक्रम आपस में थोड़े-बहुत पैसों का लेनदेन करते थे। 22.01.2026 को शाम के समय ताश खेलते समय पैसों के लेनदेन को लेकर उनके बीच झगड़ा हो गया और उसने छत से धक्का देकर विक्रम की हत्या कर दी।
आरोपी के अपराधिक रिकॉर्ड के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि उसके खिलाफ हत्या करने का प्रयास, लड़ाई-झगड़ा/मारपीट, अवैध हथियार और दहेज अधिनियम के तहत 5 मामले मथुरा (उत्तर-प्रदेश) से दर्ज हैं।
पुलिस द्वारा आरोपी को 26.01.2026 को न्यायालय में पेश करके पुलिस रिमांड/न्यायिक हिरासत के संबंध में आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मामले की जांच जा रही है।



