Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 26 जनवरी। गुरुग्राम के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस बड़े ही हर्षोल्लास और गरिमा के साथ मनाया गया। इस अवसर पर हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।
समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र, एनसीसी कैडेट्स, पुलिस बल, पुलिस बैंड, मधुबन एकेडमी के कर्मचारी, कमांडो व अन्य विभागों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा आकर्षक झांकियाँ प्रस्तुत की गईं।
इन झांकियों में गुरुग्राम ट्रैफिक पुलिस एवं क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण द्वारा प्रस्तुत “तकनीक से परिवर्तन सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा” विषयक झांकी को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ। झांकी को प्रथम पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री सैनी ने पुलिस उपायुक्त यातायात डॉ. राजेश मोहन को ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया।
यह झांकी सड़क सुरक्षा के क्षेत्र में गुरुग्राम द्वारा अपनाई गई नवीन तकनीकी पहलों को दर्शाती है, जिसमें ट्रैफिक चालान कियोस्क, इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर, गूगल मैप्स से जुड़ी स्पीड लिमिट, सेफ स्कूल ज़ोन IRC SP-32 तथा “चालान नहीं, सलाम मिलेगा” जैसे जागरूकता अभियानों को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया गया।
झांकी ने आमजन को यह संदेश दिया कि सड़क सुरक्षा केवल नियम नहीं, बल्कि प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है सड़क सुरक्षा, जीवन रक्षा।



