
17 मोबाइल, 40 क्यूआर कोड, 36 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 45 एटीएम कार्ड व 45 चेकबुक बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर सस्ता आईफोन का लालच देकर ठगी करने वाले दो साइबर ठगों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके कब्जे से 17 मोबाइल, 40 क्यूआर कोड, 36 सिम कार्ड, 3 लैपटॉप, 45 एटीएम कार्ड और 45 चेकबुक भी बरामद की हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पिछले साल 7 अक्टूबर को एक व्यक्ति ने थाना साइबर अपराध मानेसर में एक शिकायत इंस्टाग्राम के माध्यम से आईफोन ऑफर करके विभिन्न चार्ज के नाम पर उससे 43 हजार रुपये की ठगी करने के संबंध में दी थी। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच शुरू की।
साइबर थाना प्रभारी मनोज के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को बुधवार को नोएडा से पकड़ा। आरोपियों की पहचान अनुपम बनर्जी निवासी वार्तालोक अपार्टमेंट वसुंधरा सेक्टर-5 जिला गाजियाबाद (उत्तर-प्रदेश) और रवि अग्रवाल उर्फ अमित निवासी गांव सांदलपुर जिला अलीगढ़ (उत्तर-प्रदेश) वर्तमान निवासी सावेरी जिला गौतमबुद्धनगर (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।
आरोपी ठगी की राशि जिन बैंक खातों में आती थी उनको ऑपरेट करने का काम करते थे। दोनों आरोपी इंस्टाग्राम पर फर्जी पेज बनाकर लोगों को सस्ते दाम पर आईफोन देने का प्रलोभन देते हुए ठगी करते थे। इससे उन्हें 30 से 40 हजार रुपये मिलते थे।