
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 9 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने एक मोबाइल चोर को 24 घंटे के अंदर पकड़ लिया है। पुलिस ने उसके पास से चुराया गया मोबाइल भी बरामद किया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 7 फरवरी को एक व्यक्ति द्वारा थाना सुशांत लोक में एक लिखित शिकायत सुशांत लोक में स्थित उसके कमरे से किसी अज्ञात द्वारा मोबाइल फोन चोरी करके ले जाने के संबंध में दी गई। प्राप्त शिकायत पर थाना सुशांत लोक ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।
पुलिस टीम ने इस मामले में उसी दिन 1 आरोपी को सी ब्लॉक सुशांत लोक से पकड़ा। आरोपी की पहचान महबूब खान निवासी गांव अनगतरा जिला बदायूं (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई है।