
file photo source: social media
गुरुग्राम, 9 मार्च। गुरुग्राम पुलिस ने एक अवैध हुक्का बार पर छापा मारकर मैनेजर को पकड़ा है। पुलिस ने यहां से हुक्के भी बरामद किए हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सेक्टर-65 थाना क्षेत्र में बिना अनुमति लिए अवैध रूप से फ्लेवर हुक्का पिलाए जाने का काम चल रहा था। 7 मार्च को इसकी जानकारी जब सीएम फ्लाइंग को लगी तो पुलिस ने यहां छापा मारा। पुलिस ने देखा कि गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड पर स्थित क्यूब ब्योब लोंगे अहाते में रखी 4 मेजों पर लोग चार प्रतिबंधित हुक्के पी रहे थे। पुलिस ने मैनेजर हरेंद्र को पकड़ कर पूछताछ की तो पता चला कि इस अहाते का मालिक दिल्ली निवासी संजीव अरोड़ा है। उन्होंने इसके लिए कोई अनुमति भी नहीं ली थी।
पुलिस व सीएम फ्लाइंग की टीम ने मौके से 4 फ्लेवर हुक्के और 13 डिब्बे फ्लेवर तंबाकू के डिब्बे (5 टीन व 8 प्लास्टिक के) बरामद किए। इस पर सीएम फ्लाइंग के इंस्पेक्टर धर्मबीर की तहरीर पर सेक्टर-65 थाना पुलिस ने धारा 21(1) सिगरेट एंड तंबाकू एक्ट व 223 बी, 271, 272 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया है।