
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 मार्च। होलिका दहन के दिन आज सुबह अपने समय के बेहद प्रसिद्ध किंगडम ऑफ ड्रीम्स में भयंकर आग लग गई। आग को बुझाने के लिए दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं।
सेक्टर-29 स्थित किंगडम ऑफ ड्रीम्स में आज सुबह अचानक आग लग गई। देखते ही देखते वहां रखा सामान आग की चपेट में आकर धंू-धूं कर जलने लगा। किंगडम ऑफ ड्रीम्स पिछले कई सालों से बंद पड़ा है। यहां अंदर काफी फर्नीचर का सामान पड़ा हुआ था। इसलिए आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया और चारों तरफ आसमान में धुएं के काले गुबार दिखाई देने लगे। सूचना पाकर मौके पर पहुंची दमकल गाड़ियां आग पर काबू पाने का प्रयास कर रही हैं। खबर लिखे जाने तक दमकल की लगभग आधा दर्जन गाड़ियां मौके पर मौजूद थीं। आग से किंगडम ऑफ ड्रीम्स के अंदर रखा ज्यादातर फर्नीचर और सामान जलकर राख हो गया है।