
छोटी माता मंदिर विवाद
2 भाइयों को बुरी तरह से पीटने के आरोप में 8 को पकड़ा
हमले में प्रयुक्त दो डंडे बरामद
दोनों पक्षों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 15 मार्च। छोटी माता मंदिर विवाद में दो भाइयों को बुरी तरह से पीट-पीटकर घायल करने के मामले में पुलिस ने 8 लोगों को पकड़ा है। पुलिस ने आरोपियों के पास वारदात में प्रयुक्त 2 डंडे भी बरामद किए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
होली से एक दिन पहले बृहस्पतिवार शाम 6 बजे विकास कांगड़ा और उसका भाई विशाल छोटी माता मंदिर के पास खड़े थे। तभी हमलावरों ने लाठी डंडों व लोहे की रॉड से उनपर हमला कर दिया। अब इस हमले का वीडियो सामने आया है जिसमें दिख रहा है कि आरोपी किस तरह से उनकी पिटाई कर रहे हैं। विकास के सिर और कपड़ों पर खून दिखाई दे रहा है। विकास की शिकायत पर पुलिस ने इस मामले में आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है। विकास को पांच मार्च को ही पुलिस सुरक्षा मिली थी। वहीं, दूसरे पक्ष ने भी पुलिस में अपनी शिकायत दी है।
विकास कांगड़ा ने इस मामले में 14 मार्च को थाना सेक्टर-5 में एक लिखित शिकायत दी थी। जिसमें उसने बताया था कि 13 मार्च को कुछ व्यक्तियों ने लाठी डंडों, लोहे की रॉड से उसको और उसके भाई के साथ मारपीट की। जिसमें ये बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद 8 आरोपियों को पकड़ लिया। सभी पकड़े गए आरोपी 12 बिस्वा छोटी माता मंदिर के रहने वाले हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस ने आकाश, प्रवीण, अमित व राहुल को होली के दिन शुक्रवार को, जबकि अरुण, राजू, विशाल व निखिल को आज पकड़ा। पुलिस जांच में पता चला कि आपसी बातचीत के दौरान हुई बहस बढ़ने पर हमला किया।