
Image Source : Social Media
सुरक्षाकर्मियों को हथियार के बल पर काबू करने की थी साजिश
1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 बाइक, 1 ऑटो, 1 हथौड़ा व 1 लोहा काटने वाली ब्लेड बरामद
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 22 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने किसी बड़ी कंपनी में डकैती डालने की साजिश रचते 7 डकैतों को रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उनके कब्जे से 1 पिस्तौल, 1 कारतूस, 1 बाइक, 1 ऑटो, 1 हथौड़ा व 1 लोहा काटने वाली ब्लेड भी बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मानेसर की अपराध शाखा के इंचार्ज सब-इंस्पेक्टर ललित कुमार को सूत्रों के माध्यम से सूचना मिली की पटौदी रोड सेक्टर-11 मानेसर में खाली जगह के पास बंद पडे़ एक खोखे के सामने सीएनजी ऑटोरिक्शा व बाइक को खड़ा करके कुछ लोग किसी बड़ी कंपनी में डकैती डालने की साजिश रच रहे हैं।
पुलिस टीम तुरंत वहां पहुंची और हथियार के बल पर आईएमटी मानेसर में एक बड़ी कंपनी में डकैती डालने साजिश रचते 7 अपराधियों को दबोच लिया। इनकी पहचान रिकूं, सोनू, रिंकू उर्फ कालू, राजेंद्र कुमार, बादल सभी निवासी गांव जट्टारी, थाना टप्पल जिला अलीगढ़ (उत्तरप्रदेश) और नानक चंद निवासी गांव भूरेका थाना सूरीर जिला मथुरा उत्तर-प्रदेश तथा रेशमपाल उर्फ गोलू निवासी गांव अमोखरी थाना हाथरस जंक्शन जिला हाथरस उत्तरप्रदेश के रूप में हुई।
सेक्टर-7 आईएमटी मानेसर के थाने में सातों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने इनके पास से कई तरह के औजार भी बरामद किए हैं।