
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 27 मार्च। व्हाट्सअप पर एक कॉल, 20 हजार में सौदा तय और 25 मिनट में दो कॉलगर्ल होटल के कमरे में पहुंच गई। दोनों को नहीं पता था कि वे गुरुग्राम पुलिस के बुने जाल में फंस गई हैं। पुलिस ने दलाल और दोनों कॉलगर्ल को गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना डीएलएफ फेस वॉट्सएप ग्रुप बनाकर ग्राहकों को तलाश करने वाले एक सेक्स रैकेट के बारे में सूचना मिली थी। पुलिस को सूत्रों ने एक मोबाइल नंबर उपलब्ध करवाया था। इस नंबर से आधुनिक तरीकों से ऑनलाइन रेट फिक्स करके सुंदर-सुंदर युवतियां भेजी जाती थीं। सूत्रों ने पुलिस को बताया कि यदि इस नंबर पर संपर्क करके युवतियां मंगाई जाए तो इस सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ हो सकता है।
इस सूचना पर सहायक पुलिस आयुक्त सुशीला ने छापा मारने की पुलिस आयुक्त से अनुमति मांगी। अनुमति मिलते ही विशेष टीम का गठन किया गया। टीम में पीएसआई विकास के साथ एचसी रवेश, सिपाही अरविंद, सुखबीर, अमर, सुमन, प्रीति, अमू, संसार, प्रमोद, पिंकी और रिंकू को शामिल किया गया।
योजना के अनुसार ईएचसी प्रेमप्रकाश को फर्जी ग्राहक बनाया गया। प्रेमप्रकाश ने अपने मोबाइल से दिए गए मोबाइल नंबर पर व्हाट्सअप से संपर्क किया गया। जिसने व्हाट्सअप कॉल पिक नहीं किया। उसके बाद व्हाट्सअप पर हॉय का मैसेज आया। जिससे मैसेज पर सर्विस के बारे पूछा गया, तो उसका व्हाट्सअप काल आया। जिस पर सर्विस के बारे में बात हुई। दलाल ने दो युवतियों के 24 हजार रुपये में 2 शाट की बात की। इसके बाद 20 हजार रुपये में सौदा तय हुआ।
इसके बाद फर्जी ग्राहक प्रेमप्रकाश ने युवतियों की फोटो भेजने की बात की। जिस पर अलग-अलग युवतियों के फोटो भेजे गए। उनमें से दो युवतियों को सेलेक्ट किया गया और स्थान तवीसा विला होटल का कमरा नंबर 101 तय किया गया। उसके बाद फर्जी ग्राहक को पांच-पांच सौ के छह नोट एसीपी द्वारा हस्ताक्षर करके दिए गए।
दलाल ने फर्जी ग्राहक को बताया कि वह दो युवतियों के साथ लोकेशन पर 25 मिनट में पहुंच जाएगा। 25 मिनट में दलाल दो युवतियों के साथ तय रूम में पहुंचा और तय रकम की मांग की। जिस पर फर्जी ग्राहक ने 3000 रुपये पकड़ाए। दलाल ने अपने आपको गाड़ी चालक बताते हुए बाकि रुपये मांगे तो फर्जी ग्राहक ने बहाना बनाया कि मेरे रुपये आ रहे हैं। जिस पर दलाल ने कहा कि आप 17 हजार रुपये देकर ही इन युवतियों का भोग कर सकते हो। इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार कर लिया।