
नगर परिषद में की ठेकेदार के खिलाफ जमकर नारेबाजी
प्रदर्शन के बाद सौंपा जिला प्रशासन को ज्ञापन
झज्जर (विनीत नरूला), 23 जनवरी। झज्जर नगर परिषद में ठेके पर काम कर रहे सफाई कर्मचारियों ने आज हड़ताल रखी और पूरे शहर में प्रदर्शन करते हुए अपनी मांगों का ज्ञापन सरकार के नाम जिला प्रशासन को सौंपा। वेतन न मिलने से नाराज सफाई कर्मियों ने यहां नगर परिषद में एकत्रित होकर धरना भी दिया और ठेकेदार के साथ-साथ परिषद के अधिकारियों और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की।
कर्मचारी नेता शिवम चावरिया, ठेका सफाई कर्मचारी राहुल और अन्य ने बताया कि झज्जर नगर परिषद का सफाई ठेकेदार जानबूझकर उनका शोषण कर रहा है। उन्हें समय पर वेतन नहीं दिया जाता और वेतन दिया जाता है। तीन माह का वेतन बकाया होने पर एक माह का वेतन दे दिया जाता है और दो माह का वेतन हर बार होल्ड कर दिया जाता है। उनका यह भी कहना था कि ठेकेदार के शोषण की वजह से झज्जर नगर परिषद में बतौर अस्थाई कर्मचारी काम करने वाला हर सफाई कर्मचारी परेशान है। जब भी ठेकेदार से बातचीत की जाती है तो वह उन्हें काम छोड़ने की धमकी देता है। इस बार तो ठेकेदार ने अपना ठेका छोड़ने की धमकी भी दी है।
उन्होंने कहा कि इस बारे में जब परिषद के अधिकारियों और जिला प्रशासन के अधिकारियों से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो वहां से उन्हें संतोषजनक जवाब नहीं मिल रहा है। कर्मचारियों का कहना है कि प्रशासन को चाहिए कि जब ठेकेदार काम छोड़ना चाहता है तो नए ठेकेदार को सफाई का टेंडर अलाट किया जाए। जो ठेकेदार की तरफ कर्मचारियों का बकाया भुगतान है उसे दिलवाया जाए। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें यह भी नहीं पता है कि ठेकेदार द्वारा उनका पीएफ वगैरह भी जमा किया जा रहा है या नहीं। कर्मचारियों ने प्रशासन से मांग की है कि उनकी समस्या का स्थायी समाधान किया जाए और यदि समाधान नहीं होता है तो फिर उन्हें आंदोलन छेड़ने को मजबूर होना पडे़गा।