
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 8 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने इंस्टाग्राम पर सूट बेचने के नाम पर ठगी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दोनों ने साइबर ठगों को मोबाइल सिम उपलब्ध करवाए थे।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 26 फरवरी को थाना साइबर अपराध दक्षिण में एक शिकायत मिली थी, जिसमें इंस्टाग्राम पर ऑनलाइन सूट खरीदने के लिए सूट बुक करने के नाम पर 50 हजार रुपये की ठगी करने के संबंध में बताया गया था। जिसके बाद थाना प्रभारी नवीन कुमार के नेतृत्व में पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपियों को कल राजस्थान के भरतपुर से पकड़ा। आरोपियों की पहचान शैलेश निवासी खटीकपाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) और मनीष निवासी धाकड़पाड़ा बैर जिला भरतपुर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
इस ठगी में प्रयोग किया गया मोबाइल नंबर शैलेश कुमार के नाम था और उसने यह नंबर आगे मनीष को बेचा था। मनीष ने यह सिम कार्ड एक अन्य आरोपी को बेचा था। इसके बदले शैलेश कुमार को 1 हजार रुपये और मनीष को 2 हजार रुपये मिले थे।