
गुरुग्राम का 1561 करोड़ का बजट पेश
नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने की बैठक की अध्यक्षता
बैठक में मौजूद रहे सभी 36 वार्ड के पार्षद
पार्षदों ने आयुक्त के सामने रखी अपने-अपने वार्ड की समस्याएं
सीवर, पानी, टूटी सड़कंे, साफ-सफाई व लावरिस पशु हैं प्रमुख समस्या
मेयर राज रानी ने कहा, ‘जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरूंगी’
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम (मोहित कुमार), 8 अप्रैल। गुरुग्राम नगर निगम का आज 1561 करोड़ का बजट पेश किया गया। नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग की अध्यक्षता में सदन की पहली विशेष बैठक आयोजित हुई। बैठक में मौजूद सभी 36 वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने वार्ड की समस्याएं निगम आयुक्त के समक्ष रखीं। जिसमें सीवर, पानी, टूटी सड़कंे, साफ-सफाई व लावरिस पशु प्रमुख समस्या के रूप में उभर कर सामने आईं।
बैठक के बीच टी ब्रेक के दौरान नगर निगम आयुक्त अशोक कुमार गर्ग ने मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए बताया कि इस साल गुरुग्राम का 1561 करोड़ का बजट पेश किया गया है। उन्होंने बताया कि पिछले साल नगर निगम ने 1261 करोड़ रुपये खर्च किए थे। उन्होंने बताया कि नए हाउस में पार्षदों उनकी निगरानी में काम करेंगे। उन्होंने कहा कि सदन में केवल सदस्य बोल सकते हैं उनकी रिश्तेदार या जानकार नहीं।
वहीं, भाजपा मेयर राज रानी मल्होत्रा ने कहा कि वह जनता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगी। क्षेत्र की समस्याओं को प्राथमिकता से हल करवाने की कोशिश करेंगी।
गुरुग्राम से भाजपा विधायक मुकेश शर्मा ने कहा कि सभी वार्डों में एक सी समस्याएं हैं।