
file photo source: social media
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 23 जनवरी। गुरुग्राम पुलिस ने युवक को आत्महत्या करने पर मजबूर करने के मामले में ससुर और चचेरे साले को गिरफ्तार किया है। युवक ने 21 जनवरी को आत्महत्या की थी। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार थाना सेक्टर-5 की पुलिस को 21 जनवरी को एक सूचना मिली थी कि अशोक विहार फेस-दो में नवदीप की उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट करके हत्या कर दी है। सूचना पाकर पुलिस टीम घटनास्थल पर पहुंची तो पाया कि मकान में नवदीप मृत अवस्था पड़ा हुआ है, जिसका गला बेडशीट से बंधा हुआ था, मुंह व नाक से खून निकला हुआ था तथा दोनों हाथों पर चोट के निशान थे। पुलिस टीम द्वारा तुरंत सीन-ऑफ-क्राइम, एफएसएल व फिंगरप्रिंट टीमों को घटनास्थल पर बुलवाकर घटनास्थल का निरीक्षक कराया गया।
मृतक के पिता ने एक लिखित शिकायत के माध्यम से बतलाया कि उसका बड़ा लड़का नवदीप (उम्र 35 वर्ष) मकान नंबर ई-22 अशोक विहार फेस-दो में अपने मकान में अपनी पत्नी सीमा व बेटी के साथ रहता था तथा एक निजी कंपनी में नौकरी करता था। नवदीप की शादी रामकुमार निवासी कुतिंयावाली थाना आदमपुर जिला हिसार की बेटी सीमा से 2015 में हुई थी। नवदीप अपनी पत्नी व बेटी के साथ करीब एक साल से खुद के मकान में अशोक विहार फेस-दो में रहता था। नवदीप व सीमा की आपस में अनबन रहती थी, जिस कारण सीमा अपने मायके फोन करके अपने पिता, भाइयों व परिवार वालों को बुला लेती थी जो आकर नवदीप के साथ झगड़ा करके सीमा को अपने साथ ले जाते थे। 21.01.2025 को समय शाम करीब 4.48 पर इसने अपने बेटे नवदीप को फोन किया तो नवदीप ने फोन नहीं उठाया फिर उसने अपने भतीजे को फोन किया (जो गुरुग्राम में ही रहता है) और नवदीप के पास जाकर बात कराने के लिए कहा। भतीजे ने नवदीप के घर आकर देखा तो नवदीप कमरे में मृत अवस्था में पड़ा हुआ है तथा उसका गला बैड सीट से बंधा हुआ था। सूचना पाकर वह परिजनों के साथ नवदीप के मकान के लिए चल दिया। वहां पहुंच कर देखा तो नवदीप कमरे में फर्श पर मृत अवस्था में पड़ा हुआ है तथा गले में बैडसीट की चादर से गांठ लगी हुई है तथा मुंह व नाक से भी खून निकला हुआ है। नवदीप के हाथों पर भी चोट के निशान है। इस शिकायत पर पुलिस थाना सेक्टर-5, गुरुग्राम में हत्या से संबंधित धाराओं के तहत अभियोग अंकित किया गया।
पुलिस टीम ने नवदीप का बोर्ड के माध्यम से पोस्टमार्टम करवाया। अभियोग में मृतक को आत्महत्या के लिए मजबूर करने की पुष्टि होने पर अभियोग में धारा 108 बीएनएस जोड़ी गई और हत्या की धाराएं हटाई गईं।
पुलिस थाना सेक्टर-5 की पुलिस ने आज इस मामले में 2 आरोपियों को नियमानुसार गिरफ्तार किया। आरोपियों की पहचान रामकुमार (मृतक का ससुर) व रोहित मृतक की पत्नी के चाचा का लड़का) दोनों निवासी कुतिंयावाली, जिला हिसार के रूप में हुई। पुलिस पूछताछ में ज्ञात हुआ कि आरोपी अशोक विहार में नवदीप के घर आए थे तथा उसके साथ हाथापाई करके उसको कमरे में बंद करके बाहर से कुंडी लगाकर चले गए। जिस पर नवदीप ने बेडशीट से फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली।