
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। गुरुग्राम पुलिस ने त्रिकोणीय प्यार में गोली चलाने के मामले में दो युवकों को गिरफ्तार किया है। इनमें से एक युवती का पुराना प्रेमी है और दूसरा पिस्तौल बेचने वाला है। पुलिस दोनों आरोपियों से पूछताछ कर रही है।
लव ट्रायंगलः प्रेमिका के साथ तीसरे को देख गुस्साए पुराने प्रेमी ने नए पर किए फायर
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 10 अप्रैल को सेक्टर 48 के आयरिश पार्क बिल्डिंग गोलीकांड में सेक्टर 40 अपराध शाखा पुलिस ने इस मामले में शनिवार को 2 आरोपियों को पकड़ा है। आरोपियों की पहचान सोम शुक्ला निवासी गांव कोंच मोहल्ला गांधी नगर जिला जालौन (उत्तर-प्रदेश) और रिंकू निवासी मथुरा (उत्तर-प्रदेश) के रूप में हुई। पुलिस ने सोम शुक्ला को लखनऊ से और रिंकू को मथुरा से पकड़ा है।
आरोपियों से पूछताछ में पता चला कि सोम शुक्ला ने गोली चलाकर जानलेवा हमला किया था और वारदात को अंजाम देने में प्रयोग किया गया हथियार रिंकू से खरीदा था।