
कॉलगर्ल चाहिए कह कर फंसाते थे, दिल्ली निवासी बना शिकार
2 युवतियों समेत 6 गिरफ्तार
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 13 अप्रैल। गुरुग्राम में दिल्ली निवासी एक व्यक्ति कॉलगर्ल के चक्कर में लुटेरों के गिरोह के हत्थे चढ़ गया। लुटेरों ने उससे मारपीट कर 60 हजार रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मामले में दो युवतियों समेत 6 लुटेरों को गिरफ्तार किया है। लुटेरों के पास से वारदात में प्रयोग की गई 1 कार और 1 चाकू भी बरामद किया गया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार निजी कंपनी में कार्यरत दिल्ली निवासी अपनी रात रंगीन करने के लिए चकरपुर के एक होटल में आकर रूका था। उसने रात को अपनी हवस मिटाने के ऑनलाइन नंबर ढूंढा और व्हाट्सएप पर कॉलगर्ल की मांग की। वहां से सौदा तय हो गया और होटल के नीचे एक कार आकर रूकी। जिसमें दो युवतियां व चार युवक सवार थे। युवतियों को कार में देखकर दिल्ली निवासी बिना कुछ सोचे उसमें बैठ गया। कार में बैठते ही सवारों ने उससे रुपये। दिल्ली निवासी ने देने से मना किया तो सवारों ने उसके साथ मारपीट की और मोबाइल छीनकर जबरन पासवर्ड पूछकर ऑनलाइन 59500 रुपये ट्रांसफर कर उसे वहीं पर छोड़कर भाग गए।
पीड़ित दिल्ली निवासी ने रात में इसकी शिकायत पुलिस चौकी चकरपुर में दी। जिसके बाद थाना सेक्टर-29 में मामला दर्ज किया गया।
अपराध शाखा सेक्टर-43 पुलिस ने तुरंत करवाई करते हुए छहों आरोपियों को सेक्टर-39 से पकड़ लिया। आरोपियों की पहचान मुस्कान निवासी गांव बावड़खेड़ा जिला जसपुर (उत्तराखंड), ललिता निवासी गांव नंगला माई जिला एटा (उत्तर-प्रदेश), सौरभ अरोड़ा निवासी गांव घाडसाजा जिला गंगानगर (राजस्थान), प्रदीप मीणा निवासी गांव ब्यौर जिला सीकर (राजस्थान), सोनू चौधरी निवासी गांव डाकपुरी जिला अलवर (राजस्थान) औरजयप्रकाश शर्मा निवासी मालाखेड़ा जिला अलवर (राजस्थान) के रूप में हुई है।
आरोपियों के अपराधिक रिकॉर्ड की जांच से पता चला कि प्रदीप पर लूट का एक मामला पहले से गुरुग्राम में दर्ज है। आगामी पूछताछ व बरामदगी के लिए आरोपियों को न्यायालय में पेश करके पुलिस हिरासत रिमांड पर लिया जाएगा।