
Bilkul Sateek News
फरीदाबाद (अजय वर्मा), 14 अप्रैल। फरीदाबाद पुलिस ने इन्वेस्टमेंट एप में पैसे निवेश कराने के नाम ठगी करने वाले दो ठगों को गिरफ्तार किया है। ठगों ने निवेश के नाम पर 76 लाख की ठगी की थी।
साइबर अपराध थाना सेंट्रल से मिली जानकारी के अनुसार जेनूद्दीन व विकास ने सेक्टर-17 निवासी पीड़ित से 22 नवंबर 2024 से 9 जनवरी तक आईएनएम वेलोसिटी ऐप पर धीरे-धीरे 75.83 लाख रुपये निवेश करवा कर ठग लिए।
शिकायत मिलने पर साइबर थाना सेंट्रल पुलिस ने इस मामले में जेनूद्दीन वासी गांव सहदुहलेपुर गोपालगंज बिहार व विकास वासी कुशीनगर उप्र को कुशीनगर से गिरफ्तार किया।
ूछताछ में सामने आया कि दोनों ठगों को खाता उपलब्ध करवाते थे। दोनों ने जगदीप का खाता आगे ठगों को दिया था, इस खाते में ठगी के डेढ़ लाख रुपये आए थे। पुलिस खाताधारक जगदीप को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है। अधिक पूछताछ के लिए दोनों आरोपियों को 3 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।