
Bilkul Sateek News
गुरुग्राम, 29 अप्रैल। गुरुग्राम जिले के सोहना में एक मामूली से कहासुनी में पड़ोसियों के बीच हिंसक झड़प हो गई। हमले में एक छात्र समेत चार लोग घायल हो गए। छात्र और उसके भाई को गंभीर हालत में गुरुग्राम रेफर कर दिया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मामला सोहना के गांव जकोपुर का है। बीए में पढ़ने वाला छात्र हितेश, उसका भाई नितेश और उनके ताऊ आज घर के बाहर बैठे हुए थे। तभी वहां पड़ोसी राकेश वहां आ गया और किसी बात को लेकर उनके बीच बहस शुरू हो गई। इस दौरान राकेश गाली गलौच करने लगा। जब तीनों ने उसका विरोध किया तो राकेश के परिवार की महिलाएं और पुरुष तलवार, चाकू व लाठी-डंडे लेकर आ गए। इसके बाद उन्होंने हितेश पर तलवार से हमला कर दिया और बीच में आने पर नितेश पर चाकू का वार कर दिया।
हमले में दोनों भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को पहले सोहना के नागरिक अस्पताल ले जाया गया, जहां से दोनों को गुरुग्राम रेफर कर दिया गया। इस झगड़े में प्रवीन और संजीव भी घायल हुए हैं।
थाना प्रभारी प्रवीण मलिक ने बताया कि राकेश, कविता, सेकुल, आकाश, कृष्ण, दया और सागर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।